Tech News:– Vodafone Idea कंपनी तो तो आप जानते होंगे जो कि जिओ के आने के बाद से ही टेलीकॉम सेक्टर में पिछड़ता जा रहा है। जियो और एयरटेल से 5g कि रेस में पिछड़ जाने के बाद अब यह कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स, टैरिफ पैक्स और तरह-तरह की स्कीम्स के जरिए मोबाइल यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
और इसी कोशिश के चलते अब इस कंपनी ने 45 रुपये का नया प्लान ऑफर किया है जो कि 180 दिन यानि 6 महीने तक चलेगा। आईए इस प्लान कि पूरी डिटेल्स जानते हैं।
सिर्फ 45 रुपये में ऐसे पाएं 180 दिनों कि validity
- वीआई का यह 45 रुपये वाला टैरिफ प्लान एक स्मार्ट पैक है जो 180 दिनों की वैधता के साथ आता है।
- इस प्लान को मिस्ड कॉल अलर्ट पैक नाम दिया गया है।
- जैसा कि नाम से पता चलता है, इस रिचार्ज के बाद मोबाइल यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस मिलती है।
- यह सर्विस 45 रुपये के सिंगल रीचार्ज के बाद 180 दिनों तक काम करती रहेगी।
- 45 रुपये वाले Vi प्लान में कोई कॉलिंग या डेटा बेनिफिट नहीं है।
- यह नो सर्विस वैलिडिटी प्लान है, इसलिए इसे रिचार्ज करने पर कोई अन्य या अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलती है।
- ध्यान रहे कि 45 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद भी यूजर्स को अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए दूसरे वैलिडिटी वाला रिचार्ज कराना होगा।
Vi के 45 रुपये के रिचार्ज से किसे फायदा होगा?
वीआई का यह मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो कम नेटवर्क एरिया में आते-जाते रहते हैं। इससे किसी बिल्डिंग के बेसमेंट या दूर-दराज के इलाकों में सफर करने वाले मोबाइल यूजर्स को फायदा होगा।
जिन लोगों का फोन नेटवर्क की समस्या के कारण कवरेज से बाहर रहता है, उन्हें नेटवर्क पर वापस आने पर मिस्ड कॉल अलर्ट मिलेगा और उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें किसने कॉल किया था।
इन्हें भी देखें:-
- सावधान: ये ऐप चुरा रहा है आपकी बैंकिंग डिटेल्स, जल्दी करें डिलीट वरना हो सकता है भारी नुकसान…
- Tech News: आखिर क्यों ब्लास्ट होती फोन की बैटरी, ऐसे बचाएं अपने फोन को ब्लास्ट होने से…