Balod News: इस गांव में निकला शिवलिंग, भोलेनाथ का हुआ चमत्कार... - CG संचार

Balod News: इस गांव में निकला शिवलिंग, भोलेनाथ का हुआ चमत्कार…

Balod News: दरअसल यह घटना डोंडीलोहारा ब्लाक के मुदखुसरा गांव कि हैं जहां गुरुवार को नाली की खुदाई के दौरान चमत्कारिक रूप से एक शिवलिंग मिला। जिसे ग्रामीण चमत्कार मानकर पूजा करने में लगे हुए हैं। अब उस स्थान पर मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है।

Advertisements

आस्था में हुई वृद्धि

यह चमत्कार अपनी आँखों से देखने के बाद अब गाँव के लोगों कि आस्था में भी वृद्धि हुई है इसे साक्षात चमत्कार कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि आधुनिक युग में यदि इस प्रकार से महादेव के वास्तविक दर्शन हो रहे हैं तो यह उनके अस्तित्व को दर्शाता है। प्राप्त सूचना के अनुसार गाँव के उस स्थान पर मंदिर बनने कि तैयारी चल रही है।

कैसे निकले महादेव?

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव में नाली खनन का कार्य चल रहा था अचानक ही मजदूरों को महादेव का यह शिवलिंग मिल गया, और फिर क्या था आस पास के लोग झूम उठे…

Advertisements

Advertisements
अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *