न्यूज डेस्क:- बलोद से एक डील दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ बीतीं रात करीब 9 बजे डोंडीलोहारा थाना क्षेत्र के सहगांव गांव के समीप सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें मां अहिल्या बाई व बेटी खुशबू सहित ग्राम गिधली निवासी चंपालाल साहू की मौत हो गयी।
इसके अलावा कार में सवार उनकी पत्नी प्रियंका साहू व पिता राम जी साहू घायल हो गए। बताया जाता है कि सड़क पर अचानक एक भैंस के आ जाने से हादसा हुआ।
भैंस के बाद ट्रक से भिड़ गई कार
भैंस को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कार मालिक चंपा लाल साहू ट्रांसपोर्टर था। जिनके पास खुद के 4 से 5 ट्रक हैं। यह गिधाली का एक प्रतिष्ठित परिवार है। ग्रामीण टिकेंद्र साहू ने बताया कि चंपालाल ने 2 दिन पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी।
जिसके मौके पर गुरुवार को परिवार सहित चंपालाल पूजा करवाने व डोंगरगढ़ घूमने गए थे। जहां से वह रात में वापस अपने घर आ रहा था। यह हादसा गिधली से 6 किमी पहले हुआ। हादसे में 2 दिन पहले ही खरीदी गई कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है इस भयावह हादसे के बाद घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगाँव शिफ्ट कर दिया गया है।