बलोद: "लाटाबोड़ में होगा एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता", इतना है प्रथम पुरुस्कार... - CG संचार

बलोद: “लाटाबोड़ में होगा एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता”, इतना है प्रथम पुरुस्कार…

बलोद: बलोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ में दिनांक 29-04-2023 को एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रथम पुरुस्कार 6001रु (विधायक संगीता सिन्हा द्वारा), द्वितीय पुरुस्कार 4001रु (डि. के. ठाकुर एवं शिक्षक समिति द्वारा), तीसरा पुरुस्कार 3001रु (डोमर सिंह साहू (कैलाश होटल)द्वारा) तथा आयोजन समिति द्वारा चौथा पुरुस्कार भी रखा गया है जो कि 1500रु (सदन लाल कलिहारी द्वारा) है।

Advertisements

इसके अलावा ग्रामीण जनों के विशेष सहयोग के द्वारा ग्राम लाटाबोड़ में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोग का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रवेश शुल्क 251रु रखा गया है। प्रतियोगिता के आयोजक हैं- हार्दिक कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी लाटाबोड़।

83b72938 3462 458e 9a56 b1c0326eb56d
बलोद: “लाटाबोड़ में होगा एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता”, इतना है प्रथम पुरुस्कार…

नियम एवं शर्तें:-

  • निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा।
  • खिलाड़ी को चोट लगने पर वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • प्रत्येक मैच मैट में होगा।
  • एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेलेगा।
  • खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था कि गई है।
  • मैच शाम 5 बजे शुरू किया जाएगा तथा फाइनल मैच 30-04-2023 को शाम को खेला जाएगा।

Advertisements

Advertisements
अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *