अब बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन WhatsApp में भी चेक कर सकते हैं, जानिए कैसे? - CG संचार

अब बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन WhatsApp में भी चेक कर सकते हैं, जानिए कैसे?

न्यूज डेस्क:- WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट्स लाते रहता है ताकि वह अपने यूजर्स को एक अच्छा एक्सपीरियंस दे सके। इस बार व्हाट्स एप्प ने व्हाट्स एप्प पेमेंट में हिस्ट्री देखने का फीचर दिया है जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

दुनिया में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट भी करता रहता है। इनमें एक वॉट्सऐप पेमेंट भी है, जो आपको अलग-अलग सुविधाएं देता है।

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। लोगों को मैसेज करने के अलावा आप और भी कई काम कर सकते हैं, जैसे फोटो, वीडियो, GIF और स्टिकर शेयर करना।

WhatsApp पेमेंट क्या है?

वॉट्सऐप ने 2021 में अपने यूजर्स के लिए एक इन-बिल्ड पेमेंट ऑप्शन पेश किया, जो उन्हें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से अपने बैंक खातों में पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप पेमेंट्स यूपीआई मनी ट्रांसफर को मैसेजिंग ऐप पर उपलब्ध कराता है। यह यूजर के खाते से जुड़े फोन नंबर का उपयोग करके बैंक खाते की जानकारी लेता है।

Android के लिए कैसे देखें पेमेंट हिस्ट्री?

  • सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने पर उपलब्ध तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।
  • अब मेनू से पेमेंट ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद हिस्ट्री के तहत आप वॉट्सऐप पर किए गए अपने पिछले सभी ट्रांजैक्शन देख सकते हैं।

iOS के लिए कैसे देखें पेमेंट हिस्ट्री?

  • सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग टैब पर नेविगेट करें।
  • अब पेमेंट विकल्प का चयन करें।
  • फिर, पेमेंट हिस्ट्री टैब के तहत, सभी पिछले ट्रांजैक्शन देखने के लिए सभी विकल्प देखें पर टैप करें।

वैसे आपको बता दें कि UPI का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद वॉट्सऐप आपको पेमेंट की रिपोर्ट करने भी करने देता है। आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए पेमेंट के बारे में डिटेल पानेके लिए, आप ‘हिस्ट्री’ सेक्शन में लेन-देन पर टैप करके ऐप में ही उसकी स्थिति की जांच कर सकते हैं।

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *