Honda click 150i: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ देगी भारत में दस्तक, इतने सीसी का इंजन मचाएगा सड़कों में तबाही... - CG संचार

Honda click 150i: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ देगी भारत में दस्तक, इतने सीसी का इंजन मचाएगा सड़कों में तबाही…

Honda click 150i price in india launch date in hindi:- बड़ी 2 व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने कुछ दिनों पहले ही थाईलैंड में अपना नया स्कूटर होंडा क्लिक 150i को लॉन्च किया था। अब कई मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जा रहा है कि होंडा कंपनी जल्द ही अपने इस नए धमाकेदार प्रोडक्ट को इंडियन मार्केट में भी लॉन्च कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मानें तो कंपनी अपने इस नए स्कूटर को Honda Activa 7G के नाम से ही भारत के बाजारों में लॉन्च करेगी। आईए इस स्कूटर के बारे में कुछ विशेष जानकारियाँ जानते हैं।

Honda click 150i कि विशेषताएं

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, साइड इंडिकेटर, इंजन इंडिकेटर, बैटरी इंडिकेटर दिया है।

आपको एलईडी टेललाइट्स और हेडलाइट्स, एल्युमिनियम एंड कैप्स के साथ एक स्पोर्ट्स-स्टाइल मफलर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक आइडलिंग-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है जो ट्रैफिक स्टॉप के दौरान इंजन को बंद कर देता है, जिससे पेट्रोल की बचत होती है।

Honda click 150i इंजन

अपने नए स्कूटर में होंडा कंपनी ने 4 स्ट्रोक SOHC लिक्विड-कूल्ड 150cc इंजन दिया है। जो 13hp की पावर और 13NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अगर आप दमदार इंजन वाली स्कूटी की तलाश में हैं तो Honda Click 150i आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Honda click 150i का माइलेज कितना होगा?

इस स्कूटर में कंपनी ने 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी के मुताबिक थाईलैंड में जो स्कूटर लॉन्च किया गया है वह 52kmpl का माइलेज देता है। जो कि इंडियन रोड्स के हिसाब से ठीक ठाक ही माना जा सकता है।

Honda click 150i में कलर वेरिएशन

होंडा ने थाईलैंड के ऑटोमोबाइल मार्केट में इस स्कूटर के चार कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं। जिसमें रेड, ग्रे. भूरा, काला रंग शामिल हैं। हो सकता है कंपनी इसे इंडिया में लॉन्च करने से पहले कुछ और कलर ऑप्शन दे दे।

प्राइस रेंज क्या होगी

फिलहाल इसकी ऑन-रोड कीमत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही कंपनी ने अभी तक इस बारे में कुछ कहा है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी प्राइस रेंज 1,50,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये के बीच रहने वाली है।

कब लॉन्च होगा Honda click 150i

कंपनी ने इस स्कूटर को अभी थाईलैंड में ही लॉन्च किया है। भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Honda click 150i को 2024 में लॉन्च कर सकती है।

इन स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला होगा

अगर होंडा इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है तो यह इस सेगमेंट में Yamaha Ray ZR 125, Fascino 125, Vespa SXL 150, Vespa VXL 150, Vespa Elegante 150 जैसे स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगी।

इन्हें भी देखें:-

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *