Durg News: गौ तस्करों पर कार्यवाही 38 नग पशु को बचायाम, ट्रक में 2 पशुओं की हो चुकी थी मौत... - CG संचार

Durg News: गौ तस्करों पर कार्यवाही 38 नग पशु को बचायाम, ट्रक में 2 पशुओं की हो चुकी थी मौत…

Durg News:- दुर्ग पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिसाल पेश की है। ट्रक के कब्जे से 38 मवेशी बरामद किए गए। इनमें से 2 की मौत हो गई थी। जबकि, बाकी घायल हो गए। घायलों का इलाज किया गया और भूखे-प्यासे मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई।

Advertisements

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार ग्राम बड़े बिरेझर निवासी आवेदक चितराम पटेल ने चौकी पर आकर आवेदन दिया कि वह सुबह करीब सात बजे मोटरसाइकिल से अपने कृषि कार्य से जा रहा था। 10 पहिया ट्रक CG 04 J B 3850 का चालक अवैध रूप से 38 मवेशियों (बछड़ों) बंधक बनाए हुए था।

ट्रक के आगे के दोनों पहिये पंचर होकर क्षतिग्रस्त हो गए थे और उसका ड्राइवर भी फरार था। जिसमें दो बछड़ों की मौत हो गई है। सूचना की पुष्टि होने पर हमराह स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त वाहन के चालक ने 38 पशुओं को भूखे प्यासे वाहन में बेरहमी से ठूंस दिया था।

वाहन चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 4,6,10,11 एवं धारा 11 एवं पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 4(एबीसी) 48 49 50 52,54 (1. 2 3) के तहत विचाराधीन प्रकरण दर्ज किया गया है।

Advertisements

Durg News: घायल पशुओं को खिलाया चारा

पुलिस कि टीम के द्वारा घायल पशुओं को तत्काल ग्राम हसदा गोठान में स्थानांतरित किया गया, पशु चिकित्सा टीम को सूचित किया गया, मौके पर मौजूद अत्यधिक घायल पशुओं को इंजेक्शन एवं दवाईयां दी गयी तथा पशु चिकित्सक द्वारा दोनों मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम किया गया।

38 पशुओं की कीमत 76000 रुपये और टाटा ट्रक की कीमत 800000 रुपये, कुल कीमत 876000 रुपये है फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Advertisements

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *