दुर्ग: पुलिस ने दबोचा चोर गिरोह, ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे थे धड़ल्ले से चोरी, एक नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार… - CG संचार

दुर्ग: पुलिस ने दबोचा चोर गिरोह, ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे थे धड़ल्ले से चोरी, एक नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग डेस्क: दुर्ग पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 35 जगहों पर चोरी की है। अमलेश्वर, पाटन, रानीतराई, उतई, भाखरा, अभनपुर, धमतरी, गरियाबंद, राजिम, सिमगा और रायपुर में चोर घूम कर घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोना, चांदी के जेवरात, घरेलू सामान, विभिन्न कंपनियों के एंड्रायड मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।

Advertisements

इस मामले में कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे एक बच्चे समेत 03 अभियुक्तों, 03 खरीददारों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी क्राइम व साइबर यूनिट व थाना अमलेश्वर, पाटन, रानीतराई ने संयुक्त कार्रवाई की है।

पुलिस प्रेस विज्ञप्ति

विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी एवं गबन की घटनाएं हो रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा शीघ्र आरोपी का पता लगाकर माल बरामद करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौड़ एवं पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक राजेन्द्र यादव, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार के मार्गदर्शन में लहारे व थाना प्रभारी रानीतराई उप निरीक्षक अनुराम देवांगन के नेतृत्व में थानों व एसीसीयू की संयुक्त टीम का गठन कर पता लगाने के लिए लगाया गया था।

टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पता लगाने के लिए विशेष स्रोत स्थापित किए गए थे, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए और विस्तार से देखे गए। जिसके फलस्वरूप आरोपियों के फुटेज प्राप्त हुए, जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष सूत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से फुटेज वायरल किए गए, जिससे घटना में आरोपी द्वारा उपयोग किए गए वाहन से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई.

Advertisements

वाहन का विस्तृत विवरण निकालकर वाहन के मालिक बजरंगपारा अमलेश्वर निवासी सागर निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ की गई, जो प्रारंभिक पूछताछ में गुमराह करता रहा, लेकिन लगातार तथ्यात्मक पूछताछ पर उसके साथी दुर्गानगर अमलेश्वर निवासी शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे और कानून के खिलाफ। संघर्षरत बच्चे के साथ मिलकर पिछले 08-09 माह से अब तक अमलेश्वर, पाटन व रानीतराई क्षेत्र में अलग-अलग समय पर चोरी व गबन की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही उतई, भाखरा में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया अभनपुर, सिमगा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद और रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से पैदल जाते समय लोगों से।

जिसके चलते मामले के अन्य अभियुक्तों शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व कानून के खिलाफ लड़ रहे एक बच्चे से सामान्य तरीके से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसके फलस्वरूप चोरी का मोबाइल खरीदने वाले झेट निवासी आशीष साहू, कट्टी अभानुपर निवासी खिलेश के कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल व मशरुका, जो आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग चोरी हुआ, सोना, चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व घरेलू सामान बरामद कर जब्त कर लिया गया है। संबंधित थानों से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए अन्य मोबाइलों के मालिकों का तकनीकी आधार पर पता लगाया जा रहा है।

Advertisements

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *