धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर: सस्ती दवाओं से बचत का आंकड़ा पहुंचा ₹100 करोड़ के पार... - CG संचार

धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर: सस्ती दवाओं से बचत का आंकड़ा पहुंचा ₹100 करोड़ के पार…

CG NEWS:- धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का 20 अक्टूबर 2021 को शुभारंभ किया था।

इस योजना को आज लगभग डेढ़ साल पूरा हो गया है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत जरूरतमंदों को प्रिंट मूल्य (एमआरपी) से आधे से भी कम पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है।

बचत का आंकड़ा पहुंचा ₹100 करोड़ के पार…

आज इस योजना के तहत CMO के आफ़िशियल ट्विटर हैन्डल के द्वारा यह जानकारी दी गई कि आज श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाओं से बचत का आंकड़ा ₹100 करोड़ के पार पहुँच चुका है जो कि इस योजना के लाभ और इससे होने वाले फ़ायदों को दर्शाता है।

क्या है श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत से गरीब लोगों को लाभान्वित करना और महंगी दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना और गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है।

धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के तहत उपभोक्ताओं के घर के पास मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे ताकि उन्हें सस्ती दवाओं के लिए भटकना न पड़े। इस जन स्वास्थ्य कवरेज के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के पठारी, दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी।

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *