CG News: छत्तीसगढ़ में हाथियों के उत्पात का एक और नया दृश्य सामने आय है, आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह घटना बलरामपुर जिले में हो रही है जहाँ 35 हाथियों के झुंड ने खड़ी फसल को रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
साथ ही एक ग्रामीण के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया है, अब उस ग्रामीण के घर के टूटने का जिम्मेदार कौन होगा ये सोचनीय विषय है। हाथियों के इस उत्पात से वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। यह मामला वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के बसरिया पारा का है।
ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने धान, सरसों और गन्ने की फसल के साथ ही कई लोगों के घरों को भी बेधड़क रौंदा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव से शरारती हाथियों को खदेड़ दिया। गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।