Adipurush Release Date: तो इस दिन आ रहा है आदिपुरुष, क्या कर पाएगा लोगों के दिलों पर राज - CG संचार

Adipurush Release Date: तो इस दिन आ रहा है आदिपुरुष, क्या कर पाएगा लोगों के दिलों पर राज

Adipurush Release Date 2023:- इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार कराने वाली फिल्मों में से एक साउथ एक्टर प्रभास कि फिल्म ‘आदिपुरुष‘ की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं।इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisements

ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जब पहला टीजर रिलीज हुआ था तो मेकर्स और स्टारकास्ट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस फिल्म का बहुत ही ज्यादा विरोध भी हुआ था जिसके चलते इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ दिया गया था और मेकर्स के द्वारा कहा गया था कि खामियों को दूर करके इसे रिलीज किया जाएगा।

लोगों ने फिल्म के ग्राफिक्स की तुलना कार्टून से की। जिसके बाद मेकर्स ने ‘रिलीज’ डेट को छह महीने के लिए टाल दिया था। अब एक खास अंदाज में बाहुबली एक्टर प्रभास ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Adipurush Official Trailer

Adipurush Official Trailer

Adipurush Release Date 2023

इस पोस्टर को शेयर करते हुए ओम राउत कैप्शन में लिखते हैं, ‘हम राम का काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम भगवान राम के गुणों को प्रदान करके हमेशा प्रसन्न होते हैं। दुनिया 150 दिनों में भारत के कालातीत महाकाव्य का गवाह बनेगी। आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होगी।

Advertisements

बता दें कि इस फिल्म के बजट के हिसाब से लोगों को इसका वीएफएक्स काफी खराब लगा था। लोगों ने ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर प्रभास, सनी सिंह, कृति सेनन के साथ-साथ सैफ अली खान के लुक तक को जमकर ट्रोल किया। सबसे ज्यादा बवाल सैफ अली खान की दाढ़ी पर हुआ है। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि इसमें सुधार के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। खैर आज ये तो साफ हो गया है कि जल्द ही एक बार फिर श्रीराम गाथा बड़े पर्दे पर हमारे सामने रिलीज होने वाली है।

बता दें, ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. प्रभास, कृति सनोन, सनी सिंह और सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म को लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ को आईमैक्स 3डी में रिलीज किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CnhLCqrJWx9/

Adipurush के कास्ट

आदिपुरुष फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए भी लोगों में काफी उत्सुकता है इसलिए इसे नीचे दर्शाया गया है।

PrabhasAdipurush/श्री राम
Saif Ali Khanरावण
Kriti Sononसीता
Sunny Singh Nijjarलक्ष्मण
Devdatta Gajanan NagLord Hanuman
Vatsal Shethखबर नहीं
Adipurush के कास्ट

आदिपुरुष फिल्म कब रिलीज होगी?

आदिपुरुष फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।

Advertisements

आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक ओम राउत जी हैं।

आदिपुरुष फिल्म के निर्माता कौन हैं?

आदिपुरुष फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।

आदिपुरुष फिल्म का बजट कितना है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष मूवी का टोटल बजट 550 करोड़ रुपए के आस पास है।

Advertisements
Advertisements

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *