न्यूज डेस्क:- होली त्यौहार के दिन दुर्ग पोलिस के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले अपराधियों पर कसकर कार्यवाही की गई है जिसकी जानकारी दुर्ग पुलिस के आफ़िशियल ट्विटर हैन्डल द्वारा ट्वीट करके दी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा होली पर 119 वाहन जप्त कर चालानी कार्यवाही की गयी और सभी को दिनांक 10.03.23 को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 32 चालकों को न्यायालय में पेश किया गया। होली में कुल- 508 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी जो कि एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है।
विगत वर्षों में भी होली के शुभ अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने से कई दुर्घटनाओं कि सूचना सामने आती रही है जिससे निपटने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा इस बार कड़ी कार्यवाही की गई है।