Whatsapp New Features:- अगर आप व्हाट्स एप्प के साथ साथ ही telegram यूज करते हैं तो आपको User Name फिचर के बारे में तो पता ही होगा जिसके द्वारा हम अपने नंबर को किसी से शेयर किये बिना ही केवल User name की मदद से एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।
- BGMI Back in Play Store: प्ले स्टोर पर नहीं कर पा रहे BGMI डाउनलोड? यहाँ से करें जल्दी
- Jio Recharge Plan: अब 61 रुपये में मिलेंगे 10GB डेटा, ऐसे उठायें मौके का फायदा
Whatsapp New Features
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब व्हाट्स एप्प भी ऐसे ही user name फिचर पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फिचर के आने से व्हाट्स एप्प में कई बड़े बदलाव होने कि संभावना है।
क्या है WhatsApp User Name फिचर?
दोस्तों अपने कई सोशल मेदाई प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर नेम वाला फिचर देखा होगा जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम लेकिन अब बता दें कि यह फिचर जल्द ही व्हाट्स एप्प में भी दस्तक देने वाला है। इसकि मदद से आप किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना नंबर शेयर किये बिना ही केवल यूजर नेम के द्वारा चैटिंग कर पाएंगे। जब यह फिचर पूरी तरह लॉन्च हो जाएगी तो हो सकता है कि इसके बारे में और भी खुलासे होंगे।
कैसे यूज करें Whatsapp New Features?
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, Android के लिए WhatsApp के हाल ही में जारी बीटा वर्जन 2.23.11.15 में एक फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए यूजरनेम चुन सकेंगे।
कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई प्रीव्यू इमेज के मुताबिक, मैसेजिंग सर्विस यूजरनेम सेलेक्टर के नीचे ‘This is your unique username’ लिखेगी। इसका मतलब है कि दो यूजर्स का यूजरनेम एक जैसा नहीं हो सकता है।
फीचर ट्रैकर के मुताबिक यूजरनेम सिलेक्शन फीचर मेन्यू > सेटिंग्स > तीन डॉट्स वाली प्रोफाइल पर टैप करने पर उपलब्ध होगा। आप उपयोगकर्ता नाम संपादित करने में भी सक्षम होंगे। यूजरनेम के पास एक पेंसिल का आइकॉन मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपना यूजरनेम चेंज कर सकेंगे।
यह फीचर कैसे काम करेगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप सिंगल यूजरनेम सेट करने का ऑप्शन दे सकता है।