अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सतर्क हो जायें। स्कैमर एपल के Recovery key सिक्योरिटी ऑप्शन का इस्तेमाल करके एपल
पहला यूजर्स को उनके एपल आईडी अकाउंट से परमानेंट लॉक कर सकते हैं क्या होगा जब आपको ये पता चले कि आप अपने एपल आईडी अकाउंट से परमानेंट लॉक हो गए हैं ।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स iPhone यूजर को एपल अकाउंट से लॉगआउट करने के लिये रिकवरी की (Recovery key) फीचर का फायदा उठा रहे हैं।
एक यूजर का iPhone 14 Pro चोरों ने शिकागो बार में चुरा लिया था। स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट खाली करने के लिये चोरों ने एपल आईडी पासवर्ड को बदल दिया था।
चोरों ने फोन में रिकवरी की ऑप्शन को इनेबल कर दिया जिससे उसका अकाउंट लॉगआउट हो गया।
आपको बता दें कि Recovery key के बिना आईफोन यूजर्स अपने एपल अकाउंट को वापस एक्सेस नहीं कर सकते हैं। यूजर का पासकोड और एपल आईडी (Apple ID) पासवर्ड चोरों के हाथ लगने से एक और खतरा है।
उनके Apple Pay से पैसों को चुराया जा सकता है। एपल की वेबसाइट में कहा गया है आईफोन और रिकवरी की के खो जाने पर यूजर को उनके अकाउंट से परमानेंट लॉक किया जा सकता है।
यदि आपके iPhone इस बायोमेट्रिक फीचर के को सपोर्ट करता है तो आप फेस आईडी या टच आईडी को एक्टिव कर सकते हैं।अपना पासकोड डालने की जरूरत खत्म हो जाएगी। हालांकि, यदि आपको पासकोड का इस्तेमाल करना है,
आप स्क्रीन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपनी Apple ID सिक्योरिटी को ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। स्क्रीन टाइम पासवर्ड की दिक्क्त ये है
Apple ID में संशोधन करने के लिए हर बार स्क्रीन टाइम पासवर्ड दर्ज करना होगा, जो कई यूजर को पसंद नहीं आ सकता है। यह एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर के लिए फायदेमंद हो सकता है।
लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेंटर एक्सेस को बंद करके आप चोरों को Airplane mode मोड पर टॉगल करने से दूर रख सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि कंट्रोल सेंटर एक्सेस डिसेबल के साथ, आप चोर की हरकतों को ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही अपने आईफोन का पता लगा सकते हैं।
रिकवरी कॉन्टैक्ट डिटेल जोड़ने का ऑप्शन देता है। आप इसमें एक विश्वसनीय दोस्त या परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं। आप उनके डिवाइस से खोए हुए आईफोन के लिए रिकवरी कोड रिसीव कर सकते हैं।
अपने फोन को तब लॉक रखें जब वह इस्तेमाल में न हो। यह आपके iPhone के साथ चोरों तक सीधी पहुंच को कम करने में मदद कर सकता है।
अगर आपका फोन लॉक रहेगा तो किसी चोर को आपके iPhone का लॉक तोड़ना काफी मुश्किल बना देता है। इसलिए जब फोन का इस्तेमाल न कर रहे हों तो लॉक जरूर लगाएं।