जल्द ही भारतीय बाजार में Tata Nexon Facelift को पेश किया जा सकता है। टाटा द्वारा इसे जुलाइ में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। संभावना है

 कंपनी Tata Nexon Facelift को कई सारे टेक्निकल और डिजाइन में बदलावों के साथ पेश करेगी। 

कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड और ईवी वर्जन पर काम कर रही है। अपने इस लेख में हम नई टाटा नेक्सॉन के बारे में बात करने वाले हैं,

कर की डिजाइन

कंपनी Tata Nexon Facelift को कई सारे टेक्निकल और डिजाइन बदलावों के साथ पेश करेगी।

 इसके फ्रंट फेशिया में एक नया बोनट, हेडलैंप क्लस्टर और बम्पर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर हो सकता है, 

 नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और कुछ अपडेट को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक समान ही रहने वाला है।

वहीं इसके रियर के पूरी तरह से अलग होने की संभावना है।Tata Nexon Facelift में नए एलईडी टेल लैंप और अपडेटेड बूट स्पेस दिया जा सकता है। कार का केविन भी Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है।

कार का इंटीरियर

इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Tata Nexon Facelift में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है जिसे हाल ही में हैरियर और सफारी में पेश किया गया था। 

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया हो सकता है। ये एक डिजिटल यूनिट हो सकती जिसने हाल ही में सफारी और हैरियर में डेब्यू किया है।

Tata Nexon Facelift कब होगी लॉन्च

Tata Nexon Facelift को जुलाई में लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस फेसलिफ़्टेड एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है।

हाल के दिनों में कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे कई बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी में है।

ऐसे ही खबरों के लिए स्क्रीन को ऊपर स्लाइड करके हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो