इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है।
Hero MotoCorp ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी के बाद आपको एक लाख के अंदर पड़ सकती है।
इससे पहले Vida V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये थी, वहीं Vida V1 प्रो की कीमत 1 लाख 59 हजार रुपये तय की गई थी।
लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर वी1 प्लस के लिए 1.20 लाख रुपये और वी1 प्रो के लिए 1.40 लाख रुपये (FAME II सब्सिडी सहित एक्स-शोरूम कीमत) कर दी है।
अगर आप इसे राज्य सरकार के सब्सिडी के तहत खरीदते हैं तो कई राज्यों में ये स्कूटर आपको लाख रुपये के अंदर पड़ जाएगी।
कंपनी ने इस स्कूटर में फीचर्स लिस्ट के तौर पर कीलेस कंट्रोल, फुल-एलईडी लाइटिंग, 7-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले...
ब्लूटूथ, 4G, वाई-फाई, क्रूज़ कंट्रोल, लिम्प होम फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियोफेंसिंग, टू-वे थ्रॉटल दिया है।
दोनों में ली- आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैा। प्रो वेरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जबकि प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक मिलता है।
वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ, प्रो वेरिएंट को 165km की IDC प्रमाणित रेंज मिलती है। दूसरी ओर , प्लस वेरिएंट को 143 किमी की प्रमाणित सीमा मिलती है। फास्ट चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है।
नया हीरो वीडा वी 1 दो वेरिएंट प्लस और प्रो में उपलब्ध है। इसमें कई राइड़िग मोड इको, राइड, स्पोर्ट है।
प्लस और प्रो वेरिएंट के लिए 0-40 किमी प्रति घंटे का समय लगता है वहीं क्रमशः 3.4 सेकंड और 3.2 सेकंड है।