10वीं की परीक्षा में निरीक्षक स्टाफ ही बांट रहा था नकल कि पर्चियाँ! अचानक पहुँचे डीईओ फिर हुआ ये... - CG संचार

10वीं की परीक्षा में निरीक्षक स्टाफ ही बांट रहा था नकल कि पर्चियाँ! अचानक पहुँचे डीईओ फिर हुआ ये…

न्यूज डेस्क:- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जिला मुख्यालय से लगे एक गांव में बने बोर्ड परीक्षा सेंटर में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। जहां परीक्षा केंद्र में दसवीं बोर्ड की गणित की परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष अपने स्टाफ के साथ खुद ही नकल की पर्चियां बनाकर परीक्षार्थियों को नकल करवाने में व्यस्त थे।

Advertisements

डीईओ के अचानक निरीक्षण के चलते केंद्र में मौजूद सभी बच्चे सामूहिक रूप से नकल करते पाए गए। तलाशी लेने पर स्टाफ के पास से प्रश्नपत्र की सेट वाइस कॉपी सामग्री भी मिली, पूरे मामले के बाद केंद्र अध्यक्ष समेत स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है।

10वीं की परीक्षा में निरीक्षक स्टाफ ही बांट रहा था नकल कि पर्चियाँ

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय अंबिकापुर से सटे लामगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया था। शुक्रवार को दसवीं बोर्ड के गणित विषय की परीक्षा थी।

Advertisements

परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे व उनकी टीम फ्लाइंग स्कूटी से परीक्षा केंद्र का अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी। यहां पहुंचते ही उनके होश उड़ गए, यहां केंद्र अध्यक्ष पद पर तैनात शिव शंकर प्रजापति अपने सहायक केंद्र अध्यक्ष व स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों से गणित की परीक्षा में सामूहिक नकल करने में बीजी थे।

संबंधित सेंटर में 69 परीक्षार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र दिया गया था। बता दें कि परीक्षा का प्रश्नपत्र 3 सीटों पर आता है। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व लिपिक की तलाशी लेने पर तीनों सेटों में उत्तर पुस्तिका के रूप में कॉपी सामग्री व पुस्तक के फटे हुए पृष्ठ तीनों मिले। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात तीनों कर्मचारी परीक्षार्थियों से नकल करवा रहे थे।

तीन सेट में प्रश्न पत्र, फिर भी नकल!

सबसे खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 3 सीटों के लिए प्रश्न पत्र देने की व्यवस्था रखी गई है। लेकिन केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और लिपिक ने अलग-अलग सेट के प्रश्नों के उत्तर खोजने की जिम्मेदारी बांट रखी थी और परीक्षार्थियों से नकल करा रहे थे।

Advertisements

परीक्षार्थियों को दिए गए पेपर के सेट के अनुसार ही तीनों अपने-अपने उत्तर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा ने तलाशी में तीनों से नकल सामग्री मिलने पर परीक्षा केंद्र प्रमुख शिव शंकर प्रजापति व सहायक केंद्र प्रमुख व लिपिक को तत्काल हटाते हुए नया परीक्षा केंद्र प्रमुख, सहायक केंद्र प्रमुख व स्टाफ नियुक्त किया है।

लेकिन अब तक सामूहिक नकल के दोषी पाए गए तीन कर्मियों को केवल परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया है, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र के सभी बच्चों की दोबारा जांच कराने को कहा है।

हर साल बोर्ड कि परीक्षाओं में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जो कि अत्यंत निंदनीय है इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल को को उचित कदम उठाने कि जरूरत है।

Advertisements
Advertisements

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *