Google i/o 2023: गूगल फिर लेगा ऐतिहासिक फैसला! सर्च इंजन पर ले सकेंगे AI का मजा? जानिए पूरी बात

Google i/o 2023:- दुनिया भर में मशहूर टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स को एक अच्छा एक्सपेरियन्स देने में कभी पीछे नहीं हटती है। समय समय पर गूगल के द्वारा उसके यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स एड किये जाते रहते हैं। इस बार कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि गूगल अपने हर साल होने वाले ईवेंट Google annual I/O developer conference में बड़ा फैसला ले सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि गूगल अपने सर्च इंजन में भी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के फिचर को इनैबल कर सकती है। जिससे चलते सर्च इंजन में बहुत ही बड़े बदलाव हो सकते हैं।

सर्च के फॉर्मेट में हो सकता है बड़ा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल अपने युवा यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय सर्च इंजन को नई तकनीक से लैस करने जा रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी 10 ब्लू लिंक्स के पुराने फॉर्मेट से नए फॉर्मेट में जाने की प्रक्रिया में है। सर्च को बेहतर बनाने के लिए कंपनी Human Voice की सुविधा ला रही है।

Google i/o 2023: 10 मई को होने जा रहा है

मालूम हो कि गूगल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट (गूगल एनुअल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस) 10 मई को होने जा रहा है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट कर सकती है। इस इवेंट में AI प्रोग्राम से जुड़े बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इवेंट में कोडनेम magi google ai के साथ AI प्रोग्राम का ऐलान कर सकती है।

कंपनी Google Bard पर कर रही है काम

Google i/o 2023: बता दें, Google के AI चैटबॉट बार्ड को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आते रहते हैं। कंपनी इस चैटबॉट को नॉवेल लिखने से लेकर डॉक्युमेंट बनाने तक के कामों के लिए ला रही है। कंपनी का दावा है कि गूगल बार्ड की मदद से यूजर के कई काम आसान हो जाएंगे, क्योंकि वह यूजर के रोजमर्रा के कामों में चैटबॉट की मदद ले सकेंगे। हालाँकि, Google बार्ड अभी भी development mode में है।

कंपनी यूजर्स को गूगल बोर्ड का इस्तेमाल कर इसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने के लिए आमंत्रित कर रही है। उपयोगकर्ता गूगल बोर्ड के लिए सुझाव प्रदान करने के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए केवल कंपनी के कुछ नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा।

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *