बलोद: इस स्कूल के बच्चों ने खा लिया रतनजोत का बीज, 7 की तबियत बिगड़ी।
बलोद:- जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक में एक निराश कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ कुछ स्कूली बच्चों ने रतनजोत के बीज को काजू समझकर खा लिया। इससे उन बच्चों कि तबीयत बिगड़ गई और कुछ को अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल पूरा मामला ग्राम पसौद के प्राइमरी स्कूल का है जहाँ के 7 बच्चों ने होलिका दहन के 1 दिन पहले स्कूल के पास उगे हुए तालाब के पार वाले रतन जोत के बीज खा लिए थे। जिससे उनकी…