न्यूज डेस्क:- छत्तीसगढ़ में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले बालक-बालिकाओं के पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री बाल उदय योजना” लाई जा रही है जिसके बारे में CMO Chhattisgarh के ट्विटर हैन्डल से जानकारी साझा की गई है।
ट्वीट कर कहा गया है कि “यह योजना बच्चों को सही राह दिखाकर उन्हें स्वावलंबन में मदद करेगी।” अब देखना यह है कि यह नई योजना प्रदेश के बच्चों के लिए कितनी असरदार साबित हो सकती है।
योजना नई है तो जाहीर है कि इसमे अब राजनैतिक गर्मा-गर्मी भी तेज हो जाएंगी लेकिन मूल मुद्दा यही है कि जिस काम के लिए योजना को लाया गया है वह काम हो पता है या नहीं।
क्या है योजना के अंतर्गत
- “मुख्यमंत्री बाल उदय योजना” के अंतर्गत बाल सम्प्रेषण गृह से बाहर जाने की आयु 18 वर्ष के बढ़ाकर 21 वर्ष करते हुए बनाई गई पुनर्वास योजना।
- छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा, कौशल, विकास, रोजगार और आवास के लिए करेगी सहायता।