CG News: ITI में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी, इस महिला से लूट लिए इतने पैसे, जानिए क्या है मामला। - CG संचार

CG News: ITI में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी, इस महिला से लूट लिए इतने पैसे, जानिए क्या है मामला।

CG News:- आजकल नए नए प्रकार के घोटाले सामने आते रहते हैं हाल ही में एक बड़ा ही सोचनीय मामला समाने आया है जहाँ एक महिला ने खुद को ITI में नौकरी लगाने के लिए धोके से एक ठग को 3 लाख रुपये दे दिए, उस ठग कि हिम्मत भी इतनी हो गई की उसने उस महिला को नकली नियुक्ति पत्र भी धारा दिया।

ITI में नौकरी के नाम पर ठगी

दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला के साथ ठगी का है। ठग ने महिला को आईटीआई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। जिस पर महिला ने तीन लाख रुपए आरोपी को दे दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि ठग ने महिला के भाई को आईटीआई अधिकारियों से जानने और नौकरी दिलाने का दावा किया था। पैसे देने के बाद फर्जी नियुक्ति आदेश भी थमा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है संबंधित मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

कैसे मिला ठग

कपिल नगर निवासी स्वाति पांडेय ने शिकायत की थी कि उसका भाई ऋषभ 2018 में किसी काम से जिला अस्पताल गया था। इसी दौरान उसकी पहचान संतोष श्रीवास नाम के युवक से हो गई। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि गीतांजलि सिटी निवासी नीरज लाल (36) की आईटीआई में पहचान है और उसे नौकरी मिल सकती है। इसके बाद ऋषभ की मुलाकात नीरज से हुई। उन्होंने बताया कि कोनी स्थित आईटीआई में एक पद रिक्त है।

इसमें उन्हें नौकरी मिल सकती है। ऋषभ उसकी बातों में आ गया और उसने अपनी बहन स्वाति पांडेय को इस बात की जानकारी दी। फिर उससे पैसे की बात की। दोनों भाई-बहन नीरज से मिलने उसके घर गए, जहां नीरज ने उन्हें नौकरी दिलाने के लिए तीन लाख रुपये में सौदा तय किया। इस पर उन्होंने तीन लाख रुपए दे दिए।

ठग ने दे दिए नकली नियुक्ति पत्र

महिला से तीन लाख रुपये लेने के कुछ देर बाद ही नीरज ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से नियुक्ति पत्र (नकली) देकर बताया कि वह संयुक्त भवन के तीसरे तल पर स्थित JD कार्यालय में तृतीय श्रेणी लिपिक के पद पर नियुक्त है।

नियुक्ति आदेश लेकर जब महिला जद कार्यालय पहुंची तो नियुक्ति आदेश फर्जी बताया गया। इसके बाद महिला को पता चला कि नीरल लाल ने पैसे लेकर उसके साथ ठगी की है।

इसके बाद महिला ने नीरज को फोन कर नियुक्ति पत्र के बारे में बताया। साथ ही अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और गायब हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाग कर धमतरी में छुपा था ठग

इस बीच पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में भी छापेमारी की। आखिरकार उसके धमतरी में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में टीआई फैजुल शाह, आरक्षक मनोज बघेल, धर्मेंद्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी शामिल रहे।

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *