कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बैकुंठपुर जिला कोरिया छ ग. के तहत समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा ( कक्षा 09वी से 12वी तक ) हेतु 05 विकासखंडो हेतु 01-01 पद स्पेशल एजुकेटर की कुल 05 पद की भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया है
इक्षुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि 04 सितम्बर 2023 तक आवेदन फॉर्म पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भर सकते है।
समग्र शिक्षा बैकुंठपुर Vacancy : 2023 पदों की जानकारी
स्पेशल एजुकेटर
रिक्त पदों की संख्या
अनु जनजाति
05 पद
अन्य पिछड़ा
02 पद
वर्ग
01 पद,
अनारक्षित
02 पद
समग्र शिक्षा बैकुंठपुर
समग्र शिक्षा बैकुंठपुर Vacancy : 2023 ऐसे करें आवेदन
1. दिनांक 04/09/2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे से सांय 05:30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया, बैकुंठपुर ( छग ) पिन 497335 के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। 2. आवेदन फॉर्म विज्ञापन के साथ संलग्न है। 3. सभी आवश्यक जानकारी को सही -सही और साफ सुथरा भरे।
समग्र शिक्षा बैकुंठपुर
आवेदन शुल्क
नहीं
जरूरी दस्तावेज
10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र