Raipur: प्रदेश में नियमितिकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सोमवार से आधे दर्जन संगठनों ने सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है।
नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने 12 मार्च को ही प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के अलावा अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी तैयारी की हैं। पूरे प्रदेशभऱ में पंचायत सचिवों की संख्या साढ़े 10 हजार है। 15 मार्च के बाद सभी दफ्तर बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी है।
Raipur: कौन कौन कर्मचारी हैं शामिल
इस हल्ला बोल अभियान में स्कूलों के सफाई कर्मचारी भी कूद पड़े हैं। बजट में कोई घोषणा नहीं हुई तो अब सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। 12 मार्च को ही इन्होंने बैठक बुलाई है। सारे मंत्री, नेताओं को पत्र लिखेंगे, और फिर कांग्रेस का घोषणा पत्र हाथ में लेकर पदयात्रा शुरू करेंगें।
प्रदेश के नगरीय निकायों में कार्यरत 45 हजार संविदा कर्मचारी भी इसी रास्ते पर हैं. वे 12 मार्च से आंदोलन पर जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। नियमितीकरण की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य संगठन भी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।