CG News:- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर में बीती रात अचंभित कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक ईंट भट्ठे में ईंट पकाने के लिए आग लगा के भट्ठे के ऊपर सो रहे छह मजदूरों में से पांच की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर गंभीर है। जिसे बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के गढ़फुलझर गांव में ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि मंगलवार की रात छह मजदूर मिट्टी की ईंट पकाने के लिए बने चबूतरे पर सोये थे, ढांचे में आग लगी हुई थी।
अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह जब अन्य मजदूरों ने उन्हें जगाया तो वे नहीं उठे। बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांचों मृत मजदूरों और बीमार मजदूर के शवों को अस्पताल भिजवाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है, उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
इनकी हुई मौत
घटना में गंगा राम बिसी, दशरथ बिसी, सोना चंद भोई, वरुण बरिहा और जनक राम बरिहा की मौत हो गई है, जबकि मनोहर बिसी गंभीर है, जिसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग पिता और दो पुत्र हैं कथित रूप से घटना रात 12 से 4 बजे के बीच हुई।
CM ने जताया दुख
सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि महासमुंद जिले के गढ़फुलझर गांव में ईंट भट्ठे में काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत का समाचार दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को हिम्मत दे। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करता हूं। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि गंभीर रूप से बीमार मजदूरों का हर संभव इलाज किया जाए।