Balod News: दरअसल यह घटना डोंडीलोहारा ब्लाक के मुदखुसरा गांव कि हैं जहां गुरुवार को नाली की खुदाई के दौरान चमत्कारिक रूप से एक शिवलिंग मिला। जिसे ग्रामीण चमत्कार मानकर पूजा करने में लगे हुए हैं। अब उस स्थान पर मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है।
आस्था में हुई वृद्धि
यह चमत्कार अपनी आँखों से देखने के बाद अब गाँव के लोगों कि आस्था में भी वृद्धि हुई है इसे साक्षात चमत्कार कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि आधुनिक युग में यदि इस प्रकार से महादेव के वास्तविक दर्शन हो रहे हैं तो यह उनके अस्तित्व को दर्शाता है। प्राप्त सूचना के अनुसार गाँव के उस स्थान पर मंदिर बनने कि तैयारी चल रही है।
कैसे निकले महादेव?
दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव में नाली खनन का कार्य चल रहा था अचानक ही मजदूरों को महादेव का यह शिवलिंग मिल गया, और फिर क्या था आस पास के लोग झूम उठे…