CG News:- आजकल आए दिन किसी न किसी के लापता होने की खबर सामने आती रहती है। बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत ध्रुवाकारी का रहने वाला यह युवक दिनांक 21-04-2023 लापता है।
CG SANCHAR की टीम से बात करते हुए रामकुमार (युवक के भाई) ने बताया की युवक का नाम रामप्रसाद तथा पिता का नाम मनमोहन जोगी है तथा युवक की उम्र 24 वर्ष बताई गई है। बता दें की जानकारी के मुताबिक युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसलिए उसके घर वाले उसके लापता हो जाने से ज्यादा चिंतित हैं।
तालाब गया था नहाने तब से है लापता
हमारी टीम से बात करते हुए लापता युवक के भाई ने जानकारी दी की रामप्रसाद 21-04-2023 को सुबह सुबह तालाब नहाने गया था तभी से वह लापता है। वह कहाँ गया इस बात की जानकारी भी घर वालों को नहीं है। घर वालों की मानें तो उन्होंने पचपेड़ी थानें में इस बात की रिपोर्ट लिखवा दी है।
देखें फोटो और करें शेयर…
नीचे हमारे द्वारा युवक का प्राप्त फोटो लगाया जा रहा है यदि किसी को भी लापता युवक की जानकारी मिलती है तो कृपया इस बात की जानकारी इस मोबाइल नंबर पर अवश्य देवें (7869215750) तथा इस खबर को अपने आस आपस के लोगों तक जरूर शेयर करें।
कहीं भी दिखने पर सूचित जरूर करें।