CG न्यूज:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक भीषण हादसे कि खबर सामने आई है जहाँ तेज रफ्तार ट्रक और बाइक आपस में टकरा गए और मौके पर ही 2 लोगों कि मृत्यु भी हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना कोटा के बेलगहना के डार सागर चौक का है। मृतकों की पहचान आधार कार्ड के आधार पर कर ली गई है और परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रक ने तेज रफ्तार बाइक को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार शिवतराय-सरायपाली निवासी चंद्रशेखर गंधर्व (20) एक निजी फैक्ट्री में चालक था। वह अपने भाई को छोड़ने पेंड्रा गया था। उसके साथ उसका दोस्त ग्राम घाटोली निवासी मुन्ना गंधर्व भी था। दोनों अपने भाई को बाइक पर बिठाकर वापस कोटा जा रहे थे। सुबह करीब 9.30 बजे बाइक केंडा और दलसागर के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर हो गया फरार..
हादसे की जानकारी मिलने पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वहां लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। इस दौरान आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
तलाशी लेने पर युवक की जेब से एक पर्स व मोबाइल मिला, जिसमें आधार कार्ड रखा था, उसकी पहचान कोटा के सरायपाली निवासी चंद्रशेखर गंधर्व के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन वहां पहुंचे तो उसके दोस्त मुन्ना गंधर्व की पहचान हुई।
इस घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और हड़ताल की चेतावनी दी। हालांकि इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और फरार ट्रक चालक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक के साथ बाइक भी काफी तेज रफ्तार में थी। इससे युवक बाइक की गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में परखच्चे उड़ गए, जिसके लिए पुलिस को पिकअप बुलानी पड़ी।