CG NEWS:- छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और इस बीच राजनैतिक उथल-पुथल मची हुई है। बीजेपी विधानसभा परिसर के बाहर अपने कई सारे मुद्दों को लेकर घेराव कर रही है। बीजेपी ने इस आंदोलन को मोर आवास मोर आंदोलन का नाम दिया।
भाजपा, प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जिसमें करीब एक लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
घेराव से पहले बीजेपी नेताओं की बैठक हुई, बैठक के बाद कार्यकर्ता बैठक का घेराव करने निकल पड़े। इसके बाद उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ के सामने वाटर कैनन चलाए, धुएं के बम फेंके। वहीं, पुलिस ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को गिरफ्तार किया है।
घेराबंदी शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले ही सड़क पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया था, इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच गई।