ऑनलाइन स्कैमर्स जब छोटे बच्चों को टारगेट कर उनके साथ स्कैम करते हैं तो ये चाइल्ड फ्रॉड के अंदर आता है।

आज हम आपको इससे बचने का तरीका बताने वाले हैं। आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने बच्चों को सेफ रख सकते हैं

कोरोना महामारी जब से आया तब से अब लगभग सारे घरों में स्मार्टफोन पहुंच चुके हैं।

बड़े लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में काफी हद तक जानकारी होती है, लेकिन छोटे बच्चें इसके चंगुल में फस जाते हैं। बच्चों के हाथ में पड़ा मोबाइल उनके लिये ही खतरा साबित हो गया है।

साल 2021 में कोविड के दौरान 1.25 मिलियन से भी अधिक बच्चों की पहचान की चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड हुआ।

जब छोटे बच्चों को टारगेट कर उनके साथ स्कैम करते हैं तो ये चाइल्ड फ्रॉड के अंदर आता है।

(Child Fraud) क्या है?

जब कोई बच्चा या टीनेजर ज्यादा देर तक अपना समय ऑनलाइन स्पेंड करता है तो उसके साथ स्कैम होने का चांस उतना ही बढ़ जाता है।

जब कोविड आया तो हर छोटे बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन आया और इस दौरान पैरेंट्स की देख-रेख काफी कम हो गया। 

प्राइवेसी जैसी चीजों से बच्चे अनजान रहते हैं। बच्चों ये ये नहीं पता होता की उनकी एक छोटी सी दी गई जानकारी उन पर भारी पड़ सकती है।

इसमें सोशल मीडिया या गेमिंग साइटों के माध्यम से एक टीनएजर्स से ऑनलाइन कॉन्टैक्ट करता है। स्कैमर्स बच्चों से घुल मिल जाता है।

ऐसा होता हैं फ्रॉड

यदि पीड़ित स्कैमर्स की बात को मान लेता है तब स्कैमर अपना असली चाल चलता है। जालसाज पीड़ित से पैसे की मांग करता है। 

जब कोविड आया तो हर छोटे बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन आया और इस दौरान पैरेंट्स की देख-रेख काफी कम हो गया। 

स्कैमर्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से किसी को बहला-फुसलाकर उसका नाम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारी मांगता है।

सिंथेटिक अकाउंट को एक नकली या फेक अकाउंट के नाम से जाना जाता है। स्कैमर वैध सामाजिक सुरक्षा नंबर (SSN) का इस्तेमाल करके झूठी व्यक्तिगत पहचान (PII) के साथ 

सिंथेटिक अकाउंट बना सकते हैं। इसके चलते बच्चे ऑनलाइन बुलिंग, यौन शोषण, गलत कंटेंट के शिकार हो जाते हैं। इससे बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

बच्चों को ऐसे रखें सेफ

बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में आगाह करेंबच्चों के अलग-अलग अकॉउंट के लिये अलग-अलग पासवर्ड रखेंसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न दें सभी जानकारियां

क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल शेयर करने से बचेंर्सनल जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से शेयर न करने को कहेंपैरेंट-कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करें

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो