WhatsApp का न्यू फीचर अब दो Smartphone में चलेगा अब WhatsApp अकाउंट, बेस्ट फीचर यूजर्स के लिए ,

कंपनी ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के नए फीचर WhatsApp Companion Mode को यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

अपने हर यूजर की हर सुविधा का खास ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप में समय-समय पर नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है।

इसी कड़ी में यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के ही एक नए फीचर पर काम चलने की खबरें सामने आई थीं।एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को दो स्मार्टफोन से लिंक करने की सुविधा दी जा रही है।

कंपनी यूजर के लिए companion mode feature लाने जा रही है। अब इसी खबर में एक नया अपडेट सामने आया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट कर दिया है।

अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के नए फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है।

यूजर्स के लिए एंड्रॉइड वर्जन 2.23.8.2 के साथ लाया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

दूसरे फोन से ऐसे कन्नेक्ट करें अपना वॉट्सऐप अकाउं

सबसे पहले वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप बिजनेस को डाउनलोड करना होगा।

overflow menu से Link a device को सेलेक्ट करना होगा। प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप पर सेटिंग पर टैप करना होगा। इसके बाद लिंक्ड डिवाइस पर टैप करना होगा।

दूसरे डिवाइस पर प्राइमरी डिवाइस से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही आप एक अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चला सकेंगे।

वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है। बहुत जल्द कंपनी नए फीचर को वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगी।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो