मोटा ब्रश स्ट्रोक

मेटा के पॉप्युलर ऐप WhatsApp को करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ चैटिंग ही नहीं, कई यूजर्स के लिए WhatsApp भी उनके काम से जुड़ा एक जरूरी ऐप है।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

ऐसे में इस सर्विस के बंद होने से हर यूजर परेशान है। व्हाट्सएप डाउन होने का मतलब है कि यूजर का काम भी कुछ समय के लिए होल्ड हो जाता है।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

हालाँकि, ऐसा बहुत कम मौकों पर होता है जब यह विश्वव्यापी सेवा बंद हो जाती है। पिछले दिनों कई भारतीय यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

टूलटिप

 ये ट्रिक या सकती है काम

मोटा ब्रश स्ट्रोक

यूजर्स की शिकायतें थीं कि हाई स्पीड इंटरनेट होने के बावजूद वे व्हाट्सएप पर वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मौके पर आपका काम बंद न हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि आप व्हाट्सएप से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ट्रिक के बारे में जान लें।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

वैसे ऐप डाउन होने पर स्मार्टफोन पर बहुत ही कम मौकों पर काम कर पाता है, जब तक कि कंपनी खुद टेक्निकल एरर को ठीक न कर ले। ऐसे समय में एक खास ट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप व्हाट्सएप के डेस्कटॉप संस्करण का उपयोग कर सकते हैं।

टूलटिप

WhatsApp डाउन होने पर आप कर सकते हैं ये काम

मोटा ब्रश स्ट्रोक

जानकारों के मुताबिक जब व्हाट्सएप डाउन होता है तो बहुत कम मौकों पर हर वर्जन के लिए एक जैसी समस्या पैदा करता है। ऐसे में अगर स्मार्टफोन में ऐप काम नहीं करता है तो डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करना चाहिए।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड भी जरूरी है।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

सबसे पहले लैपटॉप में व्हाट्सएप का डेस्कटॉप वर्जन (WhatsApp for Desktop) डाउनलोड करना होगा।इसके बाद स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा। यहां आपको राइट टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। यहां लिंक्ड डिवाइसेज पर क्लिक करना होगा।

मोटा ब्रश स्ट्रोक

स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। सभी संदेशों के समन्वयन के लिए कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। व्हाट्सएप लैपटॉप स्क्रीन पर दिखने के बाद इसका इस्तेमाल चैटिंग के साथ-साथ वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो