Whatsapp लगातार यूजर्स के लिए न्यू फीचर लाता रहता हैं अब व्हाट्सप्प कई नए फीचर्स को जल्द ही पेश करने वाला हैं
नए फीचर में Unknownकॉलिंग को म्यूट करना, नीचे नेविगेशन बार के साथ एक नया यूआई और सिंगल-वोट पोल फीचर शामिल हैं।
इनमे से कुछ फीचर चुनिदा बीटा टेस्टर के लिए बीटा अपडेट में रोल आउट किए गए हैं अपडेट पहले ही ग्लोबल स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प एक नए फीचर पर काम रहा हैं नए फीचर के मदद से यूजर्स अनजान कॉलर्स की कॉल साइलेंट कर पाएंगे ।
WaBetalnfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सप्प ने android अपडेट के साथ इस फीचर को पेश किया हैं ।
एंड्रॉइड 2.23.10.6 अपडेट लिए व्हाट्सप्प बीटा के नए यूजर इंटरफेस के साथ आता हैं जो एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन जैसा निचला नेविगेशन बार देता हैं
व्हाट्सप्प ने सिगल - वोट पिल बनाने ,फिल्टर का इस्तेमाल करके चैट मे पोल की सर्च करने और पोल पर वोट करते समय नोटिफिकेशन मिलने जैसे फीचर को पेश किया है।
मेटा ने आपने ब्लॉक पोस्ट में कहा कि पोल के लिए नए अपडेट से यूजर्स को डेटा इकट्ठा करने और आसानी से निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
सिंगल-वोट पोल के साथ, यूजर्स एक बार पोल पर अपना वोट तय करने के बाद अपना जवाब नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा,
इमेज और वीडियो की तरह स्पेशल वोट को फिल्टर का इस्तेमाल करके सर्च आसान होगा।