Toyota Fortuner का 2023 वेरिएंट लॉन्च हो गया है, अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह story आपके बहुत काम आ सकता है।
इसके जरिए हम टोयोटा फॉर्च्यूनर के उन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को जानेंगे, जिनकी वजह से इस कार की खूबसूरती और मजबूती कई गुना बढ़ जाती है।
आइए जानते हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलने वाले फीचर्स, विशेषताएं, कीमत और स्पेसिफिकैशन के बारे में विस्तार से।
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2755cc 2.8 L डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 3000-3400rpm पर 201.15bhp पावर और 1600-2800rpm पर 500Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
एसयूवी की बॉडी पर आने वाली इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड के साथ सिक्वेंशियल शिफ्ट गियर बॉक्स दिया गया है।
दावे के मुताबिक यह कार 8kmpl तक का माइलेज देती है, जिसे फीचर्स और इंजन के हिसाब से सही माना जा सकता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर में दी जाने वाली विशेषताएं सहीं माइने में गजब के हैं, ये आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार होगी।
कार में सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, टेलगेट अजर, हैंड्स-फ्री टेलगेट, लगेज हुक और पावर बूट जैसी स्मार्ट और उन्नत विशेषताएं हैं।
इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है, जिसे फुल करने पर 640 किलोमीटर तक का फुल टैंक माइलेज मिल सकता है।
भारतीय बाजार के हिसाब से टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।