आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल की 2023 वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की तारीख बेहद करीब है। कंपनी का सालाना इवेंट 5-9 जून को होगा।

जैसे-जैसे इवेंट की तारीख नजदीक आ रही है यूजर्स की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है क्योंकि एप्पल के प्रॉडक्ट्स उपयोग करने वाले उसके फैंस हमेश कम्पनी के अपडेट्स कि प्रतीक्षा करते रहते हैं। 

अब मार्केट में एप्पल की अपकमिंग सीरीज iPhone 15 को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। iPhone 15 सीरीज में लाए जाने वाले डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारे में 

मीडिया द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर iPhone 15 Pro Max के कैमरे को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iPhone 14 Pro जैसा कैमरा iPhone 15 Pro Max में देखा जा सकता है जो कि Apple की अगली सीरीज लेकर आई है।

iPhone 15 Pro Max का कैमरा कैसा होगा?

आईफोन 15 प्रो मैक्स के कैमरे में कुछ नए सुधार किए जा सकते हैं। नए आईफोन में सोनी के टॉप-ऑफ-द-लाइन IMX903 को 1 इंच के सेंसर के साथ देखा जा सकता है।

वहीं, ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max को IMX803 के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लाया जा सकता है।

Samsung M12 सेट फुटेज को कथित तौर पर डिवाइस के पैनल पर ठीक वैसे ही देखा जा सकता है जैसे Apple के iPhone 15 Pro Max पर iPhone 14 Pro।

iPhone 14 Pro का मिलेगा ये फीचर?

पिछली रिपोर्ट्स में भी आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए पेरिस्कोप कैमरे की बात की गई थी। हालांकि, नई रिपोर्ट्स में आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए पेरिस्कोप कैमरा जैसी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Apple की ओर से आने वाली सीरीज़ को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस बार कंपनी USB C चार्जिंग पोर्ट के साथ नई सीरीज़ ला सकती है।आपको बता दें कि Apple ने अभी तक iPhone 15 सीरीज़ के लिए कोई घोषणा नहीं की है।

ऐसे ही खबरों के लिए स्क्रीन को ऊपर स्लाइड करके हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो