तमिल एक्टर थलापति विजय अपने इंस्टाग्राम डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
एक दिन के अंदर विजय के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं।
फोटो शेयरिंग ऐप से दूर रहने वाले विजय ने जैसे ही इंस्टा पर एंट्री मारी उनके फैंस के बीच ये न्यूज वायरल हो गई।
थलापति विजय चंद घंटों में एक्टर के फैंस मिलियंस में पहुंच गए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक कैंडिड तस्वीर शेयर की और फैंस के लिए कैप्शन में लिखा, ''हेलो ननबाज एंड ननबीज।'
3 अप्रैल को विजय के पोस्ट शेयर करते ही चंद घंटों में चार मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े चार लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए।
पोस्ट में विजय सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने एक्टर हैंडसम लग रहे हैं। इस फॉलोअर्स की लिस्ट में रश्मिका मंदाना और कीर्ति सुरेश जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है।