5 ऐसी ही वेबसाइट्स जहां बेहद अच्छी कंडिशन वाले सेकेंड हैंड मोबाइल फोन काफी सस्ते दाम पर खरीदे जा सकते हैं।

Cashify

 यह वेबसाइट भी यूजर्स को पुराना फोन बेचने और खरीदने और सेकेंड हैंड फोन खरीदने के दौरान ग्राहक अपना पसंदीदा Mobile Brand और फेवरेट मॉडल भी चुन सकते हैं।

फोन चुनने की सहूलियन प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं Cashify समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी प्रदान करती है।

Amazon

अमेज़न ने ‘Renewed’ नाम के साथ अलग से सेग्मेंट तैयार किया है। अमेज़न पर फिलहाल Android फोंस तो खरीदे जा सकते हैं

लेकिन सेकेंड हैंड iPhone को अभी कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर मुहैया नहीं कराया है। इसमे सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मिलती हैं 

OLX

 भारत में मौजूद पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है OLX मार्केट में उस वक्त शुरूआत की थी, जब सेकेंड हैंड चीजों को खरीदने और बेचने यहां अच्छी बात यह भी है कि इसमें बेचने और खरीदने वाले दोनों लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं 

Yaantra

यांत्रा डॉट कॉम भी मोबाइल यूजर्स को यूज्ड फोन खरीदने के साथ बेचने की सुविधा प्रदान करती है। विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैंलग बजट से हिसाब से विभाजित किए गए हैं। Refurbished Smartphone की अच्छी क्वॉलिटी देने देती हैं 

यूजर्स को डील्स और डिस्काउंट भी प्रदान करती है।अलावा Yaantra.com का एक बेहतरीन प्वाइंट यह भी है कि Second Hand Mobile phone पर यहां वारंटी भी मिलती है।

2Gud

टूगुड एक ऐसी वेबसाइट है जो यूजर्स को Second Hand Smartphone खरीदने का प्लेटफॉर्म देती है। इस वेबसाइट को Flipkart द्वारा बनाया गया है और यहां पुराने फोन बेचने की नहीं बल्कि सिर्फ खरीदने की सुविधा मिलती है।

ओल्ड व यूज्ड मोबाइल फोन की सेल पर फोकस होने के चलते यहां रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की क्वॉलिटी पर भरोसा किया जा सकता है। सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए 2Gud यूजर्स में अपनी जगह बना रही है।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो