सचिन तेंदुलकर को उम्र के 50 साल पूरे कर चुके हैं. लेकिन क्रिकेट के शौक के आलावा उनकी कारों के शौक के बारे में बताने वाले हैं।
बीएमडब्ल्यू की सबसे प्रमुख स्पोर्ट्स कार कार i8 है जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपए है. इलेक्ट्रिक मोटर 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 520 Nm का टॉर्क और 357bhp की पावर का उत्पादन करता है.
कार को 1980 के दशक में ड्रीम कार माना जाता था और एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने भी इस कार को उनकी ड्रीम कार होने के बारे में बताया था।
सचिन तेंदुलकर के पास इस गाड़ी का नीले रंग का मॉडल उपलब्ध है जिसमें 4.2 लीडर का TDI डीजल इंजन दिया गया है.
इस मॉडल की भारत पहली डिलीवरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ही दी गई थी।
2010 में एक वनडे में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे तब उन्हें इनाम में वाल्वो S80 मिली थी.
कंपनी के भारत में ब्रांड एंबेसडर हैं इसलिए उनके पास इस कंपनी की कई सारी कारें हैं. इस कंपनी का X 5M एसयूवी मॉडल्स उन्होंने साल 2002 में खरीदा था.
चैंपियन माइकल शूमाकर ने साल 2002 में सचिन तेंदुलकर को फेरारी कार यह मॉडल उपहार में दिया था. लेकिन साल 2011 में उन्होंने इसे बेच दिया.
सचिन को यह कार उपहार में दी थी. यह कार एक चमकीले पीले रंग की गाड़ी थी जिसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है. साल 2000 के शुरुआती दशक में इस गाड़ी की कीमत ₹500000 थी.