टाटा ने अपने Punch Camo 2023 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है 

कार का लुक लगभग दिखने में पहले की ही तरह है, लेकिन फीचर्स में बहुत कुछ नया दिया गया है। 

अगर आप एक Multifeature फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो Punch Camo 2023 मॉडल एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

चालिए जानते हैं Punch Camo 2023 के बेस्ट फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी।

टाटा के आफ़िशियल साइट के मुताबिक Punch Camo में 1199CC का 4 सिलिंडर वाला 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, 

Punch Camo 2023 स्पेसिफिकेशन

जोकी 6000 rpm पर 87.8kw की पावर और 3250+/-100 rpm पर 115nm का टॉर्क देने की क्षमता के साथ आता है। 

कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि Punch Camo पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट में 20.09kmpl और आटोमेटिक वेरिएंट में 18.8kmpl की माइलेज देने की क्षमता रखता है।

कार में नए फीचर के तौर पर इसमें ECO और CITY दो ड्राइव मोड दिया गया है।

इसी के साथ Punch Camo 2023  में मिलने वाले फिचर शानदार हैं, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLS, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट,

Punch Camo 2023 फीचर्स

लेदर स्टीयरिंग व्हील, बोल्ड LED टेल लैंप, R16 डायमंड कट एलाय व्हील्स स्टाइलिश रूफ रेल्स, D कट स्टीयरिंग व्हील, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन,

आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,  गियर नॉब, ऑटो फोल्ड ORVM, रियर आर्म रेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ड्यूल एयर बैग,

 रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एबीएस के साथ EBD और क्रूज कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

टाटा मोटर्स ने पंच कैमो 2023 को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। पंच कैमो को मैनुअल ट्रांसमिशन

साथ कुल 14 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 8.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

वहीं, पंच कैमो के कुल 12 वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिए गए हैं। 

इनकी शुरुआती कीमत Rs. 7.49 लाख (एक्स-शोरूम), जो रुपये तक जाता है। शीर्ष मॉडल के साथ 9.51 लाख (एक्स-शोरूम)।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो