पाकिस्तान के फिल्मी कलाकार माहिरा खान और फवाद खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंडिया में भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
अब इन दोनों की जोड़ी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। खास बात ये है कि ये पहली पाकिस्तानी सीरीज होगी जो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
इस बीच पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान और फवाद खान की जोड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दोनों की पहली पाकिस्तानी सीरीज 'जो बचे हैं
संग समेट लो' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। माहिरा और फवाद के अलावा इसमें और भी कई पाकिस्तानी कलाकार देखने को मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा खान और फवाद खान की जोड़ी ने पाकिस्तानी सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' के लिए हाथ मिलाया है।
ये शो साल 2013 में आई उर्दू नॉवेल के ऑफिशियल एडेप्शन पर आधारित होना वाला है, इस नॉवेल का नाम ही 'जो बचे हैं संग समेट लो' है।
मशहूर पाकिस्तानी लेखक फरहत इश्तियाक के जरिए इसे लिखा गया है, इससे पहले वह 'हमसफर' को भी लिख चुके। ऐसे में अब फवाद और माहिरा के साथ इस नए शो ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया है।
मुताबिक इस सीरीज के तीन कुल सीजन आएंगे और हर एक सीजन में करीब 12 एपिसोड देखने को मिल सकते हैं। इसकी कहानी एक सिकंदर नाम के लड़के के इर्द गिर्द घूमती बताई जा रही है, जो हॉवर्ड में लॉ की पढ़ाई करता है।
एक घटना को देखने से वह काफी प्रभावित हो जाता, उसके बाद उसकी लाइफ में क्या कुछ होता है वो सब आपको इसमें देखने को मिलेगा।