टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी अदायगी के लिए मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy)
बिजनेस की दुनिया में भी कामयाबी हासिल करना चाहती हैं। हाल ही में, मौनी रॉय एक रेस्तरां की मालकिन बनीं,
लॉन्च इवेंट में ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कई सितारे पहुंचे। मौनी ने भी पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं।
नए रेस्तरां को 4 जून 2023 को लॉन्च किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ पहुंची।
सोमवार को अपने रेस्तरां की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में उन्हें स्टाइलिश पोज देते हुए देखा जा सकता है
कई तस्वीरों में मौनी अपने रेस्तरां के टेस्टी फूड का आनंद लेते हुए दिख रही हैं।
एक्ट्रेस मौनी अपने पति सूरज नांबियार की बाहों में पूरी तरह खोई हुई नजर आ रही हैं। इस इवेंट में मौनी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।
शॉर्ट स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने मिनी हैंड बैग और हाई हील्स से स्टाइल किया था। खुले बाल, स्मोकी आईज
मिनिमल मेकअप में मौनी गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं, उनके हैंडसम हसबैंड ब्लैक टी-शर्ट और जींस में कूल लग रहे थे।
की बेस्टी दिशा पाटनी से लेकर तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे,रेमो डिसूजा जैसे सितारों ने रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में पहुंचकर चार-चांद लगाए।
मुंबई के अंधेरी में 'बदमाश' नाम से रेस्तरां खोला है। ये बेंगलुरु के आंत्रप्रेन्योर डॉन थॉमस के स्वामित्व वाली एक नई मल्टी-आउटलेट रेस्तरां चेन है।