ChatGPT जैसा न्यू मॉडल चीन की कई कंपनियां लाने वाली हैं जोर-शोर से चला रही हैं तैयारी,
ओपनएआई के चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी के बाद कई चीनी कंपनियां अपने नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं।
कड़ी में ALIBABA SENSETIME TENCENT और BAIDU जैसी कंपनियों के नाम सामने आए हैं।
करोड़ों यूजर्स का दिल लुभाने वाली आर्टिफिशियल आधारित टेक्नोलॉजी ने टेक कंनपियों का ध्यान आकर्षित किया है।
चैटबॉट मॉडल जैसे ही मॉडल बनाए जा रहे हैं। चीन की कई टेक कंपनियां पॉपुलर कंपनी अलिबाबा हीं नहीं, कई दूसरी कंपनियां भी यूजर्स को लुभाने के लिए इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं-
पॉपुलर कंपनी अलिबाबा की ही करें तो, ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल Tongyi Qianwen को पेश किया है। अलिबाबा के वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप DingTalk और अलिबाबा के वॉइस असिस्टेंट Tmall Genie के लिए पेश किया जाएगा।
कंपनी के सारे ऐप्स में पाया जाएगा। कंपनी Tongyi Qianwen के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल को शुरू कर चुकी है।
चीनी कंपनी SenseTime Group Inc.ने एआई आधारित चैटबॉट को पेश किया। model SenseNova पर आधारित था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नए प्रोडक्ट SenseChat के रोलआउट की जानकारी नहीं दी है।
BAIDU बीते महीने मार्च में अपने एआई- पावर्ड चैटबॉट मॉडल Ernie Bot को पेश कर चुकी है। रॉयटर्स के एक टेस्ट में BAIDU के चैटबॉट मॉडल ने अच्छा परफोर्म किया।
TENCENT ने चैटजीपीटी आधारित टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू किया है।डेवलपमेंट टीम को भी तैयार कर लिया है। टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल "HunyuanAide" पेश करेगी।
एक कंपनी FUDAN UNIVERSITY TEAM इस साल फरवरी में अपना चैटजीपीटी-लाइक मॉडल MOSS पेश कर चुकी है। इसमें कुछ खामियां सामने आईं। कंपनी ने बताया कि यह चैटजीपीटी मॉडल जितना स्ट्रॉन्ग मॉडल नहीं है, इसमें अभी कंपनी को समय लगेगा।।
JD.Com भी इस बात का एलान कर चुकी है कि भविष्य में चैटजीपीटी आधारित मॉडल पेश किया जाएगा। नाम ChatJD माना जा रहा है। यह दूसरे बिजनेस के लिए एक सहायक के रूप में काम करेगा।
बेस्ड मोबाइल गेम्स फर्म KUNLUN TECH का नाम भी इस टेक्नोलॉजी को लेकर सामने आया है। हाल ही में जानकारी दी है कि 17 अप्रैल को होने वाले इवेंट में कंपनी के चैटजीपीटी लाइक मॉडल को टेस्ट किया जा सकेगा।