9000 से भी कम दामों में मिला रहा है LAVA Blaze 2, खरीदें जल्दी....
LAVA Blaze 2 स्मार्टफोन फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। 6जीबी रैम दी गई है जो 128जीबी स्टोरेज के साथ मिलकर काम करती है।
ब्लेज़ 2 इंडिया प्राइस 8,999 रुपये है। यह फोन Glass Blue, Glass Black Glass Orange कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे 18 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।
फोन में पंच-होल डिजाईन वाली डिस्प्ले पर बना है। 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है। प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
यह चिपसेट 255298 एनटूटू स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा है 10 हजार के बजट में MediaTek Helio G85 और Helio G88 को भी पीछे छोड़ता है।
5जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है जिसके दमपर इंटरनल 6जीबी रैम को 11जीबी तक बूस्ट किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है
5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने मोबाइल को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।