जानिए कौन है द केरेला स्टोरी की स्टार अदा शर्मा, 99% नही जानते ये बातें ?

हाल ही में आई मूवी थे केरला स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड रोल किया है

जिसमें उन्होंने मूवी में चार चांद लगा दिए हैं।

अदा शर्मा ने द केरेला स्टोरी मूवी को प्रोपोगेंडा बताने का भी विरोध किया है 

और सबसे फिल्म देखने का अनुरोध किया है।

अदा शर्मा मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु, और तमिल भाषाओं की फिल्मों में काम करती है।

बता दें की इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट मूवी में भी काम किया है!

 जिनमे से कमांडो और सन ऑफ सत्यमूर्ति हँसी तो फसी शामिल है।

अदा शर्मा की सबसे पहली फिल्म  1920 अपनी पहली फिल्म होने के बावजूद, 

अदा ने दर्शकों के मन में डर पैदा करते हुए इतने मजबूत प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

वह सिर्फ 17 साल की थी जब उसे भूमिका में लिया गया था।

IAS बनना चाहती थी ये ऐक्ट्रिस बन कर रह गई नागिन, जानिए क्या किये खुलासे?

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो