खतरों के खिलाड़ी 13 एक बार फिर आपको खतरनाक स्टंट का मुजायरा करने के लिए तैयार हैं ।

फैंस भी रोहित शेट्टी के इस थ्रिलर शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

फेवरेट सेलेब्स, शो में रोमांचक स्टंट, एड्रेनालाईन-पंपिंग चुनौतियों का सामना करते नजर आएंगे।

हाल ही में इसमे कंटेस्टेंटके तौर पर सलमान खान की  एक्ट्रेस का नाम समाने आया हैं ।

जैसे -जैसे शो को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही हैं प्रशंसकों को इसके अपकमिंग सीजन मैं भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बारे मैं अपडेट का बेसब्री से इंतजार हैं 

अब तक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से 10 से अधिक नामों की खतरों के खिलाड़ी 13 मैं भाग लेने की पुष्टि की गई हैं 

अब तक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से 10 से अधिक नामों की खतरों के खिलाड़ी 13 मैं भाग लेने की पुष्टि की गई हैं 

सूची मैं शामिल होने वाले लेटेस्ट नाम बॉलीवुड से है और आपने इन्हें सलमान खान के अपोजित फिल्म मैं देखा होगा । 

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस डेजी शाह ने खतरों के खिलाड़ी 13 के निर्माताओं को शो मैं पार्ट लेने के लिए हामी भर दी हैं 

डेजी शाह के बारे मैं बात दें की इन्हें पहले  बार सलमान खान की फिल्म जी हो मैं देखा गया था इसके बाद इनका बोल्ड अवतार हेत स्टोरी मैं भी देखा गया 

डेजी शाह ने खतरों के खिलाड़ी 13 मैं जाने की तैयारी शुरू कर दी हैं खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं 

ऐश्वर्या शर्मा , रोहित बॉस राय,न्यारा बनर्जी ,अर्चना गौतम , अंजुम फकेह , अर्जित तनेजा ,अंजली आनंद , शीजान खान , रूही चतुर्वेदी , मधुर मौफकीर 

डेजी शाह के अलावा, अन्य प्रतियोगी इस शो मैं पार्टिसपैट लेगे

खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर अपडेट है कि शो के शूट के लिए कंटेस्टेंट्स इसी महीने रवाना होंगे।

पहला शीर्षकटेलीकास्ट जुलाई में होगा

साथी ही जून तक शो की शूटिंग चलेगी। जुलाई महीने में इसे टीवी पर लेटीकास्ट किया जाएगा। 

IAS बनना चाहती थी ये ऐक्ट्रिस बन कर रह गई नागिन, जानिए क्या किये खुलासे?

ऐसे ही खबरों के लिए स्क्रीन को ऊपर स्लाइड करके हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो