बिग बॉक्स 16 कंटेस्टेंट अर्चना गौतम शो मैं अपने डायलॉग की वजह से काफी सुर्खियों मैं रही हैं
शो खतम होने के बाद भी काँटेस्टेंट लगातार खबरों मैं छाए हुए हैं
अर्चना ने भले ही बिग बॉक्स न जीती हो लिकीन दर्शकों का दिल उन्होंने जरूर जीत हैं
बिग बॉक्स के बाद अब अर्चना रोहित शेट्टी के स्टैट शो खतरों के खिलाड़ी 13 में खतरों से खेलती नजर आएंगी
इस शो में जाने पहले अर्चना का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे वह बता रही हैं कि उन्हें किन चीजों से सबसे ज्यादा डर लगता हैं।
अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया हैं इस वीडियो को विरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया हैं
वीडियो में पैपराजी अर्चना से पूछते हैं की उन्हें किन चीजों से डर लागत हैं इस पर अर्चना कहती हैं उन्हें छिपकली और ठंड पानी से डर लगता हैं इस पर अर्चना कहती हैं कुछ भी नहीं कर रही हूँ
अब छिपकली के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकती लेकिन अब मुझे लागत हैं की मुझे डर ही काबू पाना पड़ेगा
अर्चना गौतम अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फेन्स के साथ शेयर कर उन्हे सरप्राइज देती हैं।
फेन्स अर्चना के लेटेस्ट पोस्ट को खूब पसंद करते हैं