बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में फिल्मों की हूबहू नकल करना काफी आम बात है। निर्माता किसी भी फिल्म का रीमेक बनाते हैं और इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि उनकी ऑडियंस फिल्म से कनेक्ट हो, लेकिन टीवी में ऐसा कम ही देखने को मिलता है.

बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे टीवी शोज हैं जिनकी हूबहू नकल की गई है. अंग्रेजी टीवी शो से प्रेरित होकर, भारतीय टीवी पर शो लाने वाले निर्माताओं ने टीवी के शीर्षक को छोड़कर कहानी में थोड़ा बदलाव नहीं किया है।

आइए जानते हैं उन भारतीय टेलीविजन शोज के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने हॉलीवुड से कॉपी करते हुए बिना ज्यादा दिमाग खर्च किए दर्शकों की सेवा की है।

कलर्स पर प्रसारित होने वाले इश्क में हुआ घायल में लव-ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। करण कुंद्रा- रीम सेन और गशमीर महाजन स्टारर यह शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.आपको बता दें कि यह शो नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज 'द वैम्पायर डायरीज' से प्रेरित है। इस टीवी शो की कहानी ही नहीं, हर एक एक्शन हॉलीवुड से कॉपी किया गया है.

टूलटिप
टूलटिप

इश्क में हुआ घायल

सोनी पर आने वाले शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस शो ने टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह को घर-घर में पहचान दिलाई। उन्हें शो में दूसरी लड़कियों की तरह खूबसूरत नहीं दिखाया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भी हॉलीवुड शो की पूरी कॉपी है. इस शो की कहानी कोलंबिया के एक ड्रामा शो 'यो सो बेट्टी ला फिया' से ली गई है।

टूलटिप

जस्सी जैसा कोई नहीं

संजीदा शेख और वत्सल सेठ के शो 'एक हसीना थी' ने भी टीवी पर धमाल मचाया था, लेकिन इस हिंदी शो की कहानी भी ओरिजनल नहीं, बल्कि पूरी तरह से कॉपी की गई थी. इस टीवी शो की कहानी हिट अमेरिकन शो 'रिवेंज' से ली गई है। 

टूलटिप

एक हसीना थी

2003 में शायद ही कोई बच्चा होगा, जिसने करिश्मा का करिश्मा शो नहीं देखा होगा। छोटी बच्ची के रोबोटिक अंदाज और उसके करिश्मे ने टेलीविजन दर्शकों का ध्यान खींचा। इस शो के कुल 65 एपिसोड ऑन-एयर हुए, लेकिन यह शो भी विदेशी शो 'स्मॉल वंडर' की पूरी कॉपी है। 

टूलटिप

करिश्मा का करिश्मा

साल 2000 से लेकर 2010 तक कई अलग-अलग जॉनर के टीवी शोज आए। एक तरफ जहां एकता कपूर सास-बहू का ड्रामा से दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं, वहीं दूसरी तरफ टीवी पर उस वक्त भी सुपरनैचुरल शोज का बोलबाला था।

टूलटिप

यह प्यार की कहानी है

टेडी मेडी बिग मैजिक की एक कॉमेडी सीरीज है। इस शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है. इस शो की कहानी एक मजदूर वर्ग के परिवार की है। हालांकि यह शो भी विदेशी शो 'द मिडिल' क्लास से चोरी-छिपे है।

टूलटिप

टेडी मेडी परिवार

पंकज कपूर न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर फैन्स का दिल जीत लेते हैं, बल्कि साथ ही उन्होंने टीवी पर भी दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साल 2018 में आया उनका शो 'जुबान संभाल के' काफी सुपरहिट रहा था। यह हिंदी टेलीविजन शो विदेशी शो 'माइंड योर लैंग्वेज' से प्रेरित है।

टूलटिप

जुबान संभाल के

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो