इंटरनेट हर यूजर के लिए उसके रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

इंटरनेट के कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेजिंग के अलावा शायद ही कोई दूसरा काम किया जा सकता है।

इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ ही हर यूजर के लिए हैकिंग का खतरा बना ही रहता है। जरा सी भूल यूजर की बैंकिंग, प्राइवेट जानकारियों को लीक कर सकती है। हर स्मार्टफोन यूजर को फर्जी वेबसाइट की पहचान करने के तरीके पता हों। 

इन गलतियों के करना होता हैं फर्जी वेबसाइट में गुंजाइश

फर्जी वेबसाइट  इस्तेमाल करने में ऑरिजनल जैसी ही लगती हैं। हालांकि, फेक वेबसाइट को कभी भी हू-ब-हू रियल जैसा डिजाइन नहीं किया जा सकता है।

ऐसे में यूजर अगर ध्यान दे तो फेक वेबसाइट पर ग्रामर या स्पेलिंग मिस्टेक को खोजा जा सकता है। ऐसी किसी भी मिस्टेक पर आपका ध्यान जाता है, तो वेबसाइट फर्जी होने के संकेत देती है।

यूआरएल को ध्यान दें 

 गूगल के क्रोम के जरिए करते हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि किसी भी यूआरएल का एक फिक्स्ड फॉर्मेट होता है।

ईमेल के जरिए किसी लिंक पर क्लिक करने जा रहे हैं तो माउस को ले जाकर यूआरएल चेक कर सकते हैं। क्लिक करने के बजाय, गूगल पर कंपनी का नाम डायरेक्ट सर्च कर सकते हैं

अधिकतर स्थितियों में गूगल पर कंपनी का नाम सर्च करने पर ऑरिजनल वेबसाइट सबसे ऊपर ही नजर आती है।

वेबसाइट अच्छे से चेक कर करे इस्तेमाल

वेबसाइट के फर्जी होने का पता वेबसाइट चेकर के जरिए लगाया जा सकता है। वेबसाइट चेकर की मदद से यूजर को किसी भी...

वेबसाइट की पूरी रिपोर्ट मिल जाती है। वेबसाइट की रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर जांचा जा सकता है।

ऐसे ही खबरों के लिए स्क्रीन को ऊपर स्लाइड करके हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो