फोन यूजर के साथ दिन के अधिकतर घंटों रहता है। अगर आप भी आपने फोन में स्टोरेज कि समस्या से झुंज रहे हैं तो आपके लिए हमारे पास एक ट्रिक है जिससे आप अपने फोन कि स्टोरेज को जल्दी भरने से रोक सकते हैं। 

 ऐसे में यूजर को अपने डिवाइस की जरूरत हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए होती है। हर स्मार्टफोन यूजर को उसके डिवाइस में स्टोरेज फुल होने की परेशानी आती है। 

स्मार्टफोन यूजर किसी वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करता है तो वेबासाइट या ऐप से जुड़ा सारा डेटा डिवाइस में स्टोर हो जाता है।

कैश डेटा डिलीट करना चाहिए ?

डेटा ही धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि स्मार्टफोन में स्टोरेज का एक बहुत बड़ा हिस्सा घिर जाता है। ये फाईल्स कैश डेटा होता है। 

फोटोज और वीडियो भी डिवाइस की बहुत ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गैलरी में ऐसे बहुत से पिक्चर्स औऱ वीडियो होते हैं, 

इन पिक्चर्स और वीडियो को डिलीट कर स्पेस बचा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले गैलरी के इस डेटा का बैकअप रख लेना ही समझदारी है।

इंटरनेट से जरूरत के समय फाइल्स को डाउनलोड कर लेता है। हालांकि, ये फाइल्स उस समय भर की ही जरूरत होती है।

 ऐसे में ये फाइल्स जरूरत खत्म होने के बाद भी डिवाइस में बनी रहती हैं।यूजर को ध्यान नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे ... 

फाइल्स डिवाइस की स्टोरेज का बड़ा हिस्सा घेरने लगती हैं। ऐसे में डाउनलोडिंग को मैनेज कर समय-समय पर इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

मूवी देखने के शौकीन होते हैं। ऐसे में यूजर्स के डिवाइस में मूवीज जैसी फाइल्स भी स्टोरेज को घेरने का काम करने लगती हैं। डिवाइस में नेटफ्लिक्स... 

मूवीज और ऑफलाइन वीडियो

ओटीटी ऐप्स के वीडियो को डाउनलोड कर रखते हैं तो इन्हें डिलीट कर भी स्टोरेज बचाई जा सकती है।

ऐसे ही खबरों के लिए स्क्रीन को ऊपर स्लाइड करके हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो