गूगल फोटोज पर फोटो खोजना यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा आसान और क्रिएटिव होने जा रहा है। 

कंपनी यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है इसकी मदद से ऑब्जेक्ट को लोकेशन के साथ खोज सकेंगे। 

दरअसल कंपनी गूगल फोटोज में सर्च ऑप्शन को एडवांस बनाने के लिए काम कर रही है। सर्च ऑप्शन को पहले से ज्यादा क्रिएटिव भी बनाया जा रहा है।

एडवांस लोकेशन के साथ खोज सकेंगे ऑब्जेक्ट

सर्च ऑप्शन को एडवांस बनाते हुए ऑब्जेक्ट को लोकेशन के साथ सर्च किया जा सकेगा।अगर यूजर फोन में मौजूद People कैटेगरी की फोटोज को नाम के साथ रखता है

दूसरे यूजर्स को नाम के जरिए किसी लोकेशन के साथ सर्च कर सकेंगे। उदाहरण के लिए “Charlie at the Golden Gate Bridge” के जरिए यूजर Charlie नाम के शख्स

Golden Gate Bridge लोकेशन के साथ खोज सकेगा।

यूजर द्वारा गैलरी के अंबार से डिस्क्रिप्टिव टर्म के जरिए आइटम लोकेशन को खोजना ठीक गूगल असिस्टेंट की तरह ही काम करेगा।

गूगल असिस्टेंट की तरह काम करेगा

मालूम हो कि गूगल असिस्टेंट नेचुरल लैंग्वेज क्वेरीज को समझने और उन पर रिस्पॉन्ड करने के लिए बेहतर काम करता है।

सर्च बार में डिस्क्रिप्टिव टर्म का इस्तेमाल किया जाएगा तो यूजर के सामने रिलेटेड सर्च के ऑप्शन अपीयर हो जाएंगे। 

बता दें, कंपनी का नया फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है, ऐसे में नया अपडेट आने वाले दिनों में ही देखा जा सकेगा।

मालूम हो कि अभी गूगल फोटोज पर यूजर्स को फोटो प्लेस, डॉक्यूमेंट, थिंग्स के साथ खोजने की सुविधा मिलती है। 

बता दें, कंपनी का नया फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है, ऐसे में नया अपडेट आने वाले दिनों में ही देखा जा सकेगा।

गूगल फोटोज खुद-ब-खुद यूजर की फोटोज को डिटैक्ट कर उन्हें कैटेगरी में लिस्ट कर देता है। यही वजह है कि यूजर्स फोटो के अंबार में से जरूरत की फोटो जल्दी से खोज पाते हैं।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो