जब भी घर के लिए एक बढ़िया टीवी खरीदने की बात आती है तो डिवाइस से जुड़ी बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।

मसलन सबसे पहले आपके दिमाग में यही बात आएगी कि किस प्राइस रेंज तक का डिवाइस खरीदना है।

टीवी किसी बढ़िया ब्रांड का हो। लोकल ब्रांड के ऑप्शन पर जाने से बहुत से यूजर बचते हैं...ऐसा क्यों? इसका भी जवाब क्लियर है 

ब्रांड मतलब डिवाइस की क्वालिटी और कस्टमर का सालों का भरोसा। हर दूसरा यूजर टीवी खरीदते समय यह बात जरूर दिमाग में रखता है 

टीवी की पिक्चर क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। पिक्चर क्वालिटी के लिए ही 4K, 8K, HD, जैसे टर्म्स का इस्तेमाल होता है,

 लेकिन आखिर इन टर्म्स का क्या मतलब है ये टर्म्स आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस से कैसे जुड़े हैं?

जब भी बात डिवाइस की इमेज क्वालिटी से जुड़ी होती है तो पिक्सल का भी जिक्र होता है।

पिक्सल का मतलब क्या होता हैं ?

 आसान भाषा में समझें तो पिक्सल की हजारों-लाखों संख्या से मिलकर ही एक इमेज तैयार होती है। 

किसी भी इमेज को ध्यान से देखने पर इस पर छोटे-छोटे डॉट्स नजर आएंगे। हर पिक्सल में ऑरिजनल इमेज का कुछ हिस्सा होता है। असल में यही डॉट्स पिक्चर की क्वालिटी को बताते हैं।

जैसे किसी इमेज में अगर पिक्सल की संख्या ज्यादा है तो यह पिक्चर यूजर को ज्यादा क्लियर और शार्प नजर आएगी, वहीं दूसरी ओर जितनी कम पिक्सल की संख्या होगी,

इमेज की शार्पनेस कम होगी। यही वजह है कि कुछ इमेज आपको ब्लर नजर आती हैं, इसके लिए सीधे तौर पर पिक्सल की कम संख्या ही एक बड़ी वजह होती है।

अब सवाल आता है तो पिक्सल की संख्या ज्यादा हो इसका एक सामान्य यूजर कैसे पता लगाए? यह भी बहुत मुश्किल नहीं है 4K, 8K, HD जैसे टर्म्स ही पिक्सल की संख्या को बताने में मदद करते हैं।

HD- टीवी एचडी हो तो आपका वॉचिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन एचडी टीवी में पिक्सल की संख्या की जानकारी कैसे ली जा सकेगी? 

दरअसल एचडी टर्म का ऑरिजनल स्टैंडर्ड 720p होता है। यहां P का मतलब पिक्सल से होता है।यह एंट्री लेवल टीवी का प्राइमरी डिस्प्ले रेजोल्यूशन स्टैंडर्ड होता है। 

हालांकि, एक इमेज चौकोर होती है इसलिए इसमें खड़ी और पड़ी लाइनें यानी वर्टिकल और होरिजोंटल लाइन्स भी होती हैं।

ऐसे में पिक्सल की संख्या वर्टिकल लाइन और होरिजोंटल लाइन में कितनी हैं, इसके लिए 16:9 रेशो काम करता है।

यह एचडी क्वालिटी के लिए 1280 x 720p स्टैंडर्ड को डिनोट करता है। यानी जब आप किसी डिवाइस में एचडी क्वालिटी में इमेज को देख रहे हैं 

तो इसका मतलब हुआ कि 720 पिक्सल पड़ी यानी होरिजोंटल लाइन में मिल रहे हैं और 1280 पिक्सल खड़ी यानी वर्टिकल लाइन्स में मिल रहे हैं।

आपके वॉचिंग एक्सपीरियंस के लिए पिक्सल, रेजोल्यूशन जैसे टर्म्स ही काम करते हैं। यहां एक बात और बताना जरूरी है 

 कि जैसे-जैसे आप हाई रेजोल्यूशन की ओर बढ़ते हैं तो डिवाइस की कीमत भी ऊंची होती जाती है।

क्या योग सिखाने के भी मिलते हैं पैसे? ये कंपनी दे रही है 16 लाख रुपये जानिए कैसे 

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो